
धडकनों की मगर ख्वाइश तुझे पाने के लिए
ज़िन्दगी का सफ़र तनहा भी काट लेंगे सनम
बात होती जो तू हो साथ निभाने के लिए
दर्द लेने से नहीं डर हमे हरगिज़ यारों
तू जो हमदर्द हो मरहम को लगाने के लिए
यूँ तो रंगों से भरी ये कायनात खुदा
हमे दिखता नहीं कुछ और सजाने के लिए
दीप माना नहीं आसान है करना हासिल
एक बहाना ही सही दिल को मानाने के लिए