
मोहब्बत हमारी जवाँ कब हुई
है मुझको ये बिलकुल खबर ही नहीं
तू जीने की मेरी वजह कब हुई
तेरे हुस्न का है ये जादू चला
ये दुनिया महेकता जहाँ कब हुई
है आलम ये रातों का अब आजकल
पता ही नहीं की सुवह कब हुई
मिलना बिछड़ना तो तकदीर है
सब पे मुई मेहरबान कब हुई
यादों में इतना समायी है तू
पल भर भी हमसे जुदा कब हुई